लखीमपुरखीरी, अप्रैल 24 -- गोला गोकर्णनाथ। वृक्ष गंगा अभियान के तहत राजेंद्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल संसारपुर में नौ कुंडी गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। कुल 9 देव वृक्षों का पूजन और रोपण वैदिक रीति से किया गया। जिसमें पीपल, आम, महुआ, बालमखीरा, कचनार, चंपा, अशोक के पौधों का रोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार की शाखा युग चेतना विस्तार केंद्र द्वारा किया गया। बहराइच से आई विशेष टोली द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पौधों की पूजा की गई और उन्हें विधिपूर्वक रोपा गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य सहित शिक्षकगण, विद्यार्थी और गायत्री परिजन उपस्थित रहे। गायत्री परिवार की टोली ने बताया कि वृक्षगंगा अभियान के तहत हर गांव, हर विद्यालय और संस्थान को प्रकृति के प्रति जागरूक किया जा रहा है। यह सिर्...