गंगापार, जुलाई 6 -- क्षेत्र के विभिन्न गांवों एवं शैक्षिक संस्थानों मे समाजसेवी अभिषेक सिंह पटेल के नेतृत्व में फलदार एवम छायाकार पौधे रोपे गये। इस अवसर पर शनिवार शाम को बलापुर के कमला स्मारक इंटर कॉलेज में एक गोष्ठी की गई जिसमें पेड़ों से होने वाले लाभ के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के संयोजक अभिषेक सिंह पटेल ने कहा कि उनके द्वारा प्रति वर्ष अधिक से अधिक तादाद में आम, नीबू, लीची, कटहल, अमरुद इत्यादि पौधे लगवाये जा रहे हैं। विद्यालय के प्रबंधक अनिल विश्वकर्मा नें कहा कि जितने अधिक वृक्ष होंगे उतना पर्यावरण संतुलित होगा। इसके साथ ही बाढ़, सूखा इत्यादि प्राकृतिक आपदाओं से मुक्ति मिलेंगी। इस अवसर पर क्षेत्र के लोग मौजूद रहें। विद्यालय में पौधरोपण भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...