मुरादाबाद, मई 14 -- कृष्णा बाल विद्या मंदिर मंगूपुरा में पर्यावरण जागरूकता गोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी हाउसिंग कमिश्नर बरेली मांगेराम चौहान, आवास विकास परिषद रहे। गोष्ठी का उद्देश्य ग्रामीण परिवेश के छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। विद्यालय के निदेशक ओमप्रकाश सिंह ने अतिथियों का परिचय कराया। मुख्य अतिथि ने कहा कि हमें पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्ष लगाने चाहिए तथा उनको अपने जीवन का अंग समझना चाहिए। वृक्षों की पूजा आदि करनी चाहिए ताकि उनके दोहन को रोका जा सके। ममता, वीरेंद्र यादव, डीके जौहरी, प्रधानाचार्य कपिल देव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...