हल्द्वानी, अगस्त 2 -- हल्द्वानी। सौहार्द जन सेवा समिति ने शनिवार को गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल कमलुवागांजा के खेल प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम किया। संस्था अध्यक्ष विद्या महतोलिया ने बताया की संस्था 2005 से हर साल वृहद पौधारोपण कार्यक्रम करते आ रही है। इसमें एक-एक फलदार वृक्ष प्रत्येक बच्चों के नाम पर जारी किया गया, ताकि लगाए हुए पौधों की देखभाल उचित प्रकार हो सके। संरक्षक पीसी पंत ने पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक वीबी नैनवाल, उपाध्यक्ष तनुजा पांडेय कोषाध्यक्ष ममता भट्ट, विद्या जोशी, अंजू पांडेय, शशि जोशी, कविता तिवारी, पूर्णिमा पांडेय, माया उप्रेती, ईश्वर चंद्र भट्ट आदि मौजूद रहे। -फोटो

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...