नोएडा, नवम्बर 25 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। माकपा नेत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद वृंदा करात सोमवार को सूरजपुर कोर्ट पहुंची और अखलाक के परिवार के वकील से लंबी चर्चा की। उन्होंने बिसाहड़ा गांव के चर्चित अखलाक हत्याकांड मामले में राज्य सरकार द्वारा आरोपियों से मुकदमा वापस लेने की प्रक्रिया शुरू करने का विरोध जताया। जिला न्यायालय परिसर में माकपा नेत्री वृंदा करात करीब दो घंटे रहीं और अखलाक के वकील से सरकार द्वारा केस वापस लेने के प्रार्थनापत्र के संबंध में बातचीत की। उन्होंने सांप्रदायिक आधार पर न्यायिक मामले को देखने का आरोप लगाया और राज्य सरकार की आलोचना की। वृंदा करात ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार हत्या जैसे गंभीर मामलों में पीड़ितों को न्याय से वंचित कर रही। यह संभवतः देश में पहला मामला है, जिसमें सबूत होने के बावजूद मामले को वापस ल...