मथुरा, मई 25 -- मथुरा, नगर निगम द्वारा रविवार की सुबह मथुरा-वृंदावन मार्ग पर आयोजित होने वाली वृंदावन रेस की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। यह रेस सुबह पांच बजे से शुरु होगी, जो अग्रसेन चौक मसानी तक आयोजित की जाएगी। रेस में भाग लेने के लिए नेशनल एथलीट भी यहां आ रहे हैं। रेस के दौरान मथुरा-वृंदावन मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रतिंधित रहेगा। रविवार को यह रेस सुबह वात्सल्य ग्राम वृंदावन रेस प्रारंभ होगी। रेस में नेशनल लेवल एथलीट आ रहे हैं। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों के साथ-साथ आईआरएस अधिकारी भी भाग लेंगे। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. गोपाल बाबू गर्ग ने बताया कि रेस की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। रात्रि 12 बजे से मथुरा-वृंदावन मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। यह रेस वात्सल्य ग्राम से मसानी चौराहे के बीच होगी...