भागलपुर, मई 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता भागलपुर जिला वुशू प्रतियोगिता सह चयन प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हुई। जिला संघ के महासचिव राजेश कुमार साह ने बताया कि सब जूनियर विंगचून व नानचाकू इवेंट बालक में यशमित राणा-गोल्ड, बालिका में आद्या-गोल्ड, जूनियर में बालक विंगचून व नानचाकू इवेंट में ऋषव राज-गोल्ड, बालिका चांग छवान ग्रुप में अर्पिता दास, चांग छवान, चीएंशू पतली तलवार चालन व भाला चालन में तीनों इवेंट में गोल्ड जीता है। जिया कुमारी ने ताईची इवेंट व ताईची तलवार चालन दोनों इवेंट में गोल्ड जीता है। इस मौके पर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...