बगहा, दिसम्बर 23 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल ने जिला स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने इंटर जिला स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय, जिले एवं अभिभावकों का नाम गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता में विद्यालय के खिलाड़ियों ने 19 स्वर्ण पदक, 7 रजत पदक एवं 1 कांस्य पदक जीतकर कुल 27 पदकों के साथ ओवरऑल प्रथम स्थान प्राप्त किया। बेतिया के सांसद संजय जयसवाल के द्वारा विद्यालय को ट्रॉफी प्रदान की गई। इस शानदार उपलब्धि ने उनकी मेहनत, अनुशासन एवं निरंतर अभ्यास को सिद्ध किया है।विद्यालय के प्रबंधन, प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकों ने इस उपलब्धि पर छात्रों को हार्दिक बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...