देहरादून, नवम्बर 20 -- लाल नेमी दास मेमोरियल फुटबॉल लीग चैंपियनशिप में गुरुवार को वुल्स फुटबॉल क्लब और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज फुटबॉल क्लब ने जीत दर्ज की। पवेलियन ग्राउंड में मुकाबले खेले गए। पहले मैच में वुल्फ फुटबॉल क्लब ने डीएमके फुटबॉल क्लब को 2-0 से हराकर मैच अपने नाम किया। मैच का पहला गोल छठे मिनट में वुल्फ एफसी के सिद्धार्थ ने किया। वुल्फ एफसी के शिवांश ने 47वें मिनट में एक गोल कर अपनी टीम को 2-0 से आगे कर टीम का जीत दिलाई। दूसरे मैच में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज फुटबॉल क्लब ने दून यूनाईटेड क्लब को 1-0 से पराजित किया। मैच का एक मात्र गोल महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज फुटबॉल क्लब के समीर बिष्ट ने मैच के अंतिम मिनट में किया। शुक्रवार को दो मैच सीटी यंग्स फुटबॉल क्लब, नवादा फुटबॉल क्लब और अधोईवाला एफसी और दून गढ़वाल हीरोज...