हल्द्वानी, नवम्बर 6 -- हल्द्वानी। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। मां सरस्वती और प्रभु श्रीराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद पूरा परिसर 'जय श्रीराम' के उद्घोषों से गूंज उठा। अखंड रामायण पाठ के दौरान छात्रों और शिक्षकों ने भक्ति भाव से रामायण के विभिन्न प्रसंगों का पाठ किया। निदेशक अखिलेश धौनी ने कहा कि रामायण केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन जीने की श्रेष्ठ प्रेरणा है। इसके हर प्रसंग से सत्य, मर्यादा, कर्तव्य और आदर्श मूल्यों की शिक्षा मिलती है। उन्होंने छात्रों से श्रीराम के आदर्शों को जीवन में अपनाने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...