धनबाद, मई 22 -- धनबाद। बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम की सफलता पर वीसी प्रो रामकुमार सिंह ने सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि समारोह के सफल समापन में समस्त कोयलांचलवासी, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक सहित बिनोद बाबू के परिवार के सदस्य व विभिन्न संस्थानों के पदाधिकारियों, सभी महाविद्यालय के शिक्षक, पुलिस और प्रशासन का योगदान रहा। सभी के सहयोग से ही कार्यक्रम सफल हो पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...