मुजफ्फरपुर, मई 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान भवन में चल रहे स्नातक उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन कार्य का रविवार को कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने निरीक्षण किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो. बी.एस. राय और मूल्यांकन निदेशक डॉ. दिलीप कुमार उनके साथ थे। निरीक्षण के दौरान कुलपति ने मूल्यांकन की प्रगति, शिक्षकों की उपस्थिति और केंद्र की अन्य व्यवस्था की जानकारी ली एवं सभी शिक्षकों को समयबद्ध और निष्पक्ष मूल्यांकन के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कॉपी जांच प्रक्रिया की गति और पारदर्शिता की सराहना करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। मूल्यांकन केंद्र का अवलोकन करने के बाद उन्होंने यह भरोसा जताया कि मूल्यांकन कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को समय पर परि...