पूर्णिया, नवम्बर 12 -- वीवीपैट का वीडियो बनाते युवक धराया पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव के दौरान वीवीपैट का वीडियो बनाते एक युवक को मतदान केन्द्र पर प्रतिनियुक्त कर्मियों ने पकड़ लिया। जिसे पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया। मामला धमदाहा विधानसभा के अन्तर्गत सरसी थाना के मध्य विद्यालय चिकनी में बने मतदान केन्द्र संख्या 77 का है। आरोपी की पहचान राम नन्दन यादव के रूप में हुई है। पकड़ाए युवक को मतदान केन्द्र में प्रतिनियुक्त सुरक्षा कर्मियों ने घेरे में लेकर मोबाइल की जांच की तो तुरंत का वीवीपैट का बना हुआ वीडियो पाया गया। सरसी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...