भदोही, अक्टूबर 19 -- बाबूसराय हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सारीपुर गांव में चल रहे रामलीला में कलाकारों ने लंका दहन, विभीषण शरणागत का मनमोनक मंचन किया। सारीपुर गांव में श्री बजरंग रामलीला समिति द्वारा मंचन चल रहा है। बजरंगबली माता सीता के पास पहुंचते हैं। माता सीता के सामने भगवान श्रीराम की मुद्रिका को गिराते हैं। मुदरी को देखकर माता सीता विचार करने लगती हैं कि प्रभु को मार कर लाना असंभव है और माया से भी ऐसा रचा नहीं जा सकता। तब बजरंगबली माता सीता के सामने प्रकट होकर सारा हाल बताते हैं। फिर बजरंगबली को भूख लगने पर वह पेड़ों से फल खाते हैं और पेड़ों को तोड़ कर फेंक देते हैं। रखवाली करने वाले राक्षसों को भी मारते हैं। यह खबर जब रावण पाता चलता है तो अक्षय कुमार को भेजता है। बजरंगबली उसका बध कर देते हैं। फिर वह मेघनाथ को भेजता है मेघनाथ बजरं...