नई दिल्ली, मई 10 -- दिल्ली विश्वविद्यालय के राजधानी कॉलेज में 61वां वार्षिक दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो.दर्शन पांडेय ने कहा कि देश के युवाओं को वीर सैनिकों से प्रेरणा लेकर देश और समाज के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने सत्र 2024-25 में महाविद्यालय की शैक्षणिक, सांस्कृतिक व सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में हुई उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत करते हुए शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और देश व समाज के लिए सदैव तत्पर रहने का आहवान किया। साथ ही, उन्होंने कहा कि हमारे वीर सैनिकों के अद्वितीय साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति से हमें अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहने की सीख मिलती है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध कैंसर वैज्ञानिक एवं गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेट...