हापुड़, दिसम्बर 28 -- हापुड़। भाजपा के जिला कार्यालय पर वीर बाल दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा रहे। उन्होंने शहीद साहिबजादों को नमन कर उनके बलिदान को याद किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि 26 दिसंबर 1705 को गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबज़ादों, साहिबज़ादा जोरावर सिंह और साहिबज़ादा फतेह सिंह ने धर्म, आस्था और सत्य के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। 6 और 9 वर्ष की उम्र में भी उन्होंने अत्याचार के आगे झुकने से इंकार कर दिया।वीर बाल दिवस हम उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं । यह दिन भारत के युवा नायकों की हिम्मत, बलिदान और बेहतरीन मूल्यों को याद करने के लिए मनाया जाता है। ऐसी कठिन परिस्थितियों में उनका साहस और दृढ़ संकल्...