संभल, मई 29 -- सनातन धर्म पुस्तकालय में सनातन पंचांग समिति के तत्वावधान में बुधवार को वीर सावरकर की जयंती मनाई गई। सभी ने उन्होंने भारतमाता का सच्चा सपूत बताया। मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष लता वार्ष्णेय ने कहा कि वीर सावरकर भारत माता के सच्चे सपूत थे।जिन्होंने देश को आजाद कराने में अपना सर्वस्व लुटा दिया था। कृष्णगोपाल मंगलम ने कहा कि वीर सावकर ने पूरा जीवन भारतमाता को आजाद कराने में लगा दिया। विनय कुमार ने कहा कि वीर सावरकर निस्वार्थ भाव से देश व समाज के लिए समर्पित रहे। अध्यक्षता कर रही कमलेश गांधी ने कहा कि ऐसे देश भक्तों की जयंती मनाना आज के समय में प्रासंगिक है। इस दौरान योगेंद्र मोहन शास्त्री, केजी गुप्ता, संजय गुप्ता, मुकेश कुमार अग्रवाल, डा़ टीएस पाल, योगेद्र कुमार शर्मा, कृष्णौतार गु्प्ता आदि मौजूद रहे। संचालन जयशंकर दुबे ने कि...