मुरादाबाद, दिसम्बर 3 -- मुरादाबाद। महानगर वासियों के लिए खुशखबरी है। बहुत जल्द शहरवासी वीर सावरकर, डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसी महान विभूतियों से रूबरू हो सकेगी। राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नगर निगम दिल्ली रोड सर्किट हाउस के पास भव्य आरएसएस वॉल का निर्माण कराएगा। इसमें देश के तीनों महापुरुषों की प्रतिमाओं को नक्काशी के जरिए उकेरा जाएगा। देश के प्रति किए गए अहम योगदान का भी स्वर्णिम अच्छरों में उल्लेख भी किया जाएगा। संघ की विचारधाराओं का भी इस वॉल में विशेष उकेरा जाएगा। शहर विधायक रितेश गुप्ता की सलाह पर नगर निगम द्वारा इस वॉल का प्रस्ताव बनाकर तैयार किया गया है। करीब अस्सी लाख कीमत से बनने वाली आरएसएस वाल का निर्माण जनसहयोग के जरिए किया जाएगा। वॉल बनाने में सहयोग करने वालों ...