हजारीबाग, जून 12 -- दारू प्रतिनिधि भारत-पाकिस्तान के बीच हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के बाद गांव लौटे जिनगा पंचायत के विकास यादव छुट्टी पर अपने गांव आए। ऑपरेशन के दौरान वे बॉडर पर तैनात थे। गांव पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिनगा पंचायत की मुखिया पिंकी देवी, प्रमोद राम, विकी कुमार, वीरेंद्र यादव, छोटन प्रसाद, संजय गोस्वामी, सुरेंद्र प्रसाद, कुंदन, वीरू, आविष्कार, पप्पू, दशरथ, दिलचंद, सुरेश साव समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे। विकाश यादव ने कहा मुझे गर्व है कि मैं हिंदुस्तानी हूं और मेरे देश के मुखिया नरेंद्र मोदी हैं । हमारा एयर डिफेंस सिस्टम बेहद मजबूत है, पाकिस्तान हमारे सामने कहीं नहीं टिक सकता। उनकी बातों से गांव के युवाओं में देशभक्ति की लहर दौड़ गई। पूरे गांव ने मिलकर इस वीर सपूत को सलाम किया, जिसने देश की रक्षा के लिए अ...