पलामू, फरवरी 13 -- विश्रामपुर। जिले के उंटारी रोड प्रखंड के जोगा पंचायत के आजनवन पोटो हो खेल मैदान में चल रहे वीर भगत सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 15 फरवरी को खेला जाएगा। आजनवन विकास समिति की ओर से आयोजित टूर्नामेंट में मेदिनीनगर के डीएफसी फुटबॉल टीम व चंदनपुर की नव चेतना फुटबॉल क्लब के बीच मुकाबला होगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष दशरथ साह, सचिव मनोज पाल व कोषाध्यक्ष सनोज कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि फाइनल मैच के आयोजन के लिए पूरी तैयारियां कर ली गयी है। मौके पर समाजसेवी रामकृष्ण पाल, असरेश पाल, बैजनाथ राम, विक्रमा चौधरी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...