सीतामढ़ी, दिसम्बर 26 -- सीतामढ़ी। जगन्नाथ सिंह महाविद्यालय चन्दौली में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में "वीर बाल दिवस" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार सिंह व संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार गौड़ ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत साहेबजादा जोरावर सिंह और साहेबजादा फतेह सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। सिख धर्म की गौरवशाली परंपरा, इतिहास, शौर्य-पराक्रम और बलिदान पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। साथ ही खालसा पंथ के पंच प्यारे के तर्ज पर कालेज के पंच वीर छात्र-छात्राओं को मंच प्रदान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...