बरेली, दिसम्बर 27 -- बहेड़ी। वीर बाल दिवस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद मिथलेश कठेरिया ने कहा कि वीर बाल दिवस गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत का प्रतीक है। वजीर खान ने बच्चों को जिंदा दीवार में चुनवा दिया था। आज उसी जगह को फतेहगढ़ साहिब के नाम से जाना जाता है। सांसद छत्रपाल सिंह ने कहा कि जिस प्रकार मुगल शासकों ने हिंदू धर्म को खत्म करने के लिए हरसंभव प्रयास किया। मगर सनातन धर्म को बचाने के लिए गुरु गोविंद सिंह ने अपने चारों पुत्रों को बलिदान कर दिया। जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों ने अनुकरणीय साहस दिखाया है। कार्यक्रम में जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह, पवन शर्मा, गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार निरंजन सिंह, प्रशांत पटेल, वीरपाल गंगवार, ब्लॉक प्रमुख अमरिंदर स...