आगरा, दिसम्बर 27 -- वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने गोष्ठी का आयोजन कराया। गोष्ठी शहर के नदरई गेट स्थित रानी लक्ष्मीबाई कम्युनिटी हॉल में हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने की। मुख्य वक्ता क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशोक भारती रहे। इस दौरान वक्ताओं ने साहिबजादों के अदम्य साहस, धर्मनिष्ठा और बलिदान को नमन किया और कहा कि उनका जीवन आज भी राष्ट्र के युवाओं को सत्य, साहस और धर्म रक्षा की प्रेरणा देता है। जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह का बलिदान केवल इतिहास नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है। अतिथियों में डा. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, रमेश साहू, महेंद्र राणा, आकाश दीप रानू, रमन दीप भी शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राजवीर सिंह भल्ला ने क...