पाकुड़, दिसम्बर 27 -- महेशपुर। देश भर में वीर बाल दिवस के अवसर पर चार साहिबजादों के सर्वोच्च बलिदान और वीरता को याद किया गया। इसी कड़ी में स्थानीय स्तर पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सीडीपीओ नीलू रानी एवं महिला पर्यवेक्षिका तृप्ति भंडारी, चंदा रविदास, कंप्यूटर ऑपरेटर उदय रविदास सहित सभी सेविकाओं ने भाग लिया। सीडीपीओ नीलू रानी ने बताया कि हमारे देश का अतीत काफी गौरवशाली रहा है। अपने देश के स्वाभिमान व सम्मान को बचाए रखने के लिए बच्चों ने भी अपने प्राणों की आहुति दी है। यह हमारे लिए प्रेरणा स्त्रोत है। हम सबों को देश को गौरवान्वित करने का कार्य करने का हर संभव प्रयास करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...