बिजनौर, दिसम्बर 26 -- वीर बाल दिवस के अवसर पर नगर में सिख समाज द्वारा विशाल रैली निकाली गई। जिसमें गुरमुख परिवारों से संबंधित गुरु घर के समर्पित एवं निष्ठावान सेवकों और सेविकाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। रैली में श्री गुरु नानक पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने भी विद्यालय की प्रधानाचार्य कुमुद रानी के निर्देशन में बड़ी संख्या में सहभागिता की। रैली में एक सुसज्जित वाहन पर दशमेश गुरु गोविंद सिंह जी महाराज तथा उनके चारों साहिबजादों का चित्र शोभायमान रहा। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से गुरु महाराज के वजीर ज्ञानी रघुवीर सिंह एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह एडवोकेट तथा सचिब सरदार गुरु चरण सिंह चावला के संरक्षण और निर्देशन में समूची संगत के सहयोग से निकाली गई। इस विशाल रैली में जहां गुरुद्वारा की प्रबंध समिति की ओर से सरद...