अयोध्या, दिसम्बर 26 -- बाबा बाजार। धर्म एवं संस्कृति की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादों के बलिदान दिवस 'वीर बाल दिवस' के अवसर पर बाबा बाजार क्षेत्र में स्कूली छात्रों के द्वारा यात्रा निकाल गई। इस यात्रा में बच्चों ने साहिबजादों के अदम्य साहस,त्याग और वीरता को अपने नन्हे कदमों से जीवंत कर दिया। हाथों में तख्तियां,नारों और अनुशासन के साथ चल रहे बच्चों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर नगर पंचायत मां कामाख्या धाम के अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ला,राकेश तिवारी,दिनेश मिश्रा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...