कानपुर, दिसम्बर 6 -- आरएस पब्लिक स्कूल एवं लिटिल स्टार्स प्री स्कूल बर्रा दो के लाजपत भवन में हुए वार्षिकोत्सव ''स्मृति 2025'' का आयोजन किया गया। शुभारम्भ पूर्व सांसद सत्यदेव पचौरी, बालयोगी अरुण महाराज, संजीत पाठक, कौशल किशोर दीक्षित और एमएलसी अरुण पाठक ने दीप प्रज्वलित कर किया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनमें सेना के वीर जवानों के शौर्य और बलिदान की प्रस्तुति, भगवान विष्णु के दशावतार का मंचन और मराठी, गुजराती व बॉलीवुड के कार्यक्रम शामिल थे। विद्यालय का गौरव बढ़ाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को 2100-1100 रुपये के पुरस्कार दिए गए। निदेशक अनिकेत मिश्रा ने शिक्षा की गुणवत्ता, अनुशासन और समय के सदुपयोग के बारे में बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...