चाईबासा, अप्रैल 24 -- नोवामुंडी। पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर में वीर कुंवर सिंह जयंती मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा पालित एवं संगीत आचार्य अजय कुमार के करकमलों द्वारा वीर कुंवर सिंह के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का छात्रायों के भजन से हुआ इसके बाद वीर कुंवर सिंह के जीवन परिचय छात्रा राशि राउत द्वारा रखा गया। कार्यक्रम में आगे वीर कुंवर सिंह की जयंती के अवसर पर चित्रांकन प्रतियोगिता कक्षा तृतीय से पंचम तक एवं कक्षा षष्ठ से नवम तक रखी गई थी जिसमें शिशु वर्ग में प्रथम स्थान प्रियांशु कुमार ठाकुर द्वितीय स्थान सुभाष बारजो तृतीय स्थान स्वाती बारजो को पुरस्कार प्राप्त हुआ बाल वर्ग में प्रथम स्थान सम्प्रीति पालित द्वितीय स्थान ज्योति करुणा तृतीय स्थान पीहू राउत को...