विकासनगर, दिसम्बर 12 -- विद्याभारती से संबद्ध शिशु शिक्षा समिति आदर्श नगर ऋषिकेश के तत्वावधान में किशोरी लाल सरस्वती शिशु मंदिर चकराता की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। विकास अग्रवाल को व्यवस्थापक और वीरेंद्र सिंह नेगी को अध्यक्ष बनाया गया है। समिति आगामी दो वर्ष तक कार्य करेगी। शिशु शिक्षा समिति उत्तरांचल के प्रदेश निरीक्षक विनोद भट्ट ने बताया कि किशोरी लाल सरस्वती शिशु मंदिर, चकराता की समिति का कार्यकाल पूर्ण हो जाने के कारण समिति का पुर्नगठन किया गया है। जिसमे विकास अग्रवाल को व्यवस्थापक, वीरेंद्र सिंह नेगी को अध्यक्ष, केसर सिंह चौहान उपाध्यक्ष, अनिल चांदना सह व्यवस्थापक, दीपक मोहल कोषाध्यक्ष, आनंद राणा सह कोषाध्यक्ष, सरंक्षक के पद पर तीरथ कुकरेजा और एडवोकेट प्रताप नेगी, सदस्य प्रताप चौहान, विद्या दत्त जोशी, विजेन्द्र राणा, विमला चौहा...