पौड़ी, अगस्त 21 -- राजकीय इंटर कॉलेज खोलाचौरी में गुरुवार को शिक्षक अभिभावक संघ की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें वीरेंद्र सिंह नेगी को सर्वसम्मति से शिक्षक अभिभावक संघ का अध्यक्ष, प्रीती देवी उपाध्यक्ष पदेन सचिव प्रधानाचार्य सुरेश आर्य, उप सचिव रूपा देवी, कोषाध्यक्ष अनुराधा देवी को चुना गया। इसके साथ ही कमल सिंह, नीलम देवी, मनीष शाह और मालती देवी को सदस्य बने। बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन एवं विकास में अभिभावकों पूरा सहयोग करेंगे। स्कूल के परीक्षाफल, अनुशासन, अध्ययन अध्यापन, सांस्कृतिक गतिविधियों और अन्य क्रिया कलापों की भी उन्होंने सराहना की। प्रधानाचार्य सुरेश आर्य ने अभिभावकों को अपने पाल्यों के प्रति संवेदनशीलता के साथ व्यवहार करने का सुझाव दिया। इसके साथ ही स्कूल के विकास में सभी अभि...