प्रयागराज, सितम्बर 21 -- प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के तत्वावधान में शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन स्पोर्ट्स लीग के तहत खेल प्रतियोगिताएं कराई गईं। रेलगांव सूबेदारगंज स्टेडियम में आयोजित 400 मीटर दौड़ में 45 वर्ष से कम आयु वर्ग में वीरेंद्र कुमार यादव, 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में संजय चौधरी, 100 मीटर दौड़ में वीरेंद्र कुमार यादव व माधवा चारी प्रथम स्थान पर रहे। इसी क्रम में गोला फेंक प्रतियोगिता में दानिश अली प्रथम, वीरेंद्र यादव द्वितीय एवं सुनील कुमार यादव तृतीय स्थान पर रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...