बिजनौर, मई 24 -- अवैध खनन पर रोक लगाने के उद्देश्य से लगातार अधिकारी खनन क्षेत्रों में नजर रख रहे थे। जांच के दौरान खनन क्षेत्र से अतिरिक्त स्थान पर खनन करना पाया गया। प्रशासन के निर्देश पर वीरूवाला में खनन के पट्टे को निरस्त कर दिया गया है। नजीबाबाद तहसील के ग्राम वीरूवाला में संचालित खनन पट्टे की लगातार अवैध खनन करने की शिकायतें मिल रही थीं। डीएम जसजीत कौर, एसपी अभिषेक झा, एडीएम अरविन्द कुमार, खनन अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार व सीओ ने खनन क्षेत्र का निरीक्षण किया था। जांच के बाद वीरूवाला में खनन के पट्टे पर खनन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी। वीरूवाला में कफील अहमद के नाम पर पट्टा जारी किया गया था जिसे निरस्त कर दिया गया है। एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार ने बताया कि वीरुवाला में संचालित पट्टे को निरस्त कर दिया गया। पट्टे के निधारित...