पिथौरागढ़, अगस्त 1 -- पिथौरागढ़। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी केशर सिंह की 87 वर्षीय वीरांगना नर्मदा देवी का बीते रात को निधन हो गया है। शुक्रवार को देवलथल के प्रभारी तहसीलदार प्रकाश चंद्र कापडी,राजस्व उपनिरीक्षक उदय भंडारी ने दिगड़ा मुवानी स्थित आवास में पहुंचकर वीरांगना नर्मदा के निधन पर शोक व्यक्त किया। पुष्पांजलि अर्पित कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मुवानी के केदारेश्वर में पुत्र बहादुर सिंह व त्रिलोक सिंह ने चिता को मुखाग्नि दी। निधन पर जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...