पूर्णिया, नवम्बर 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। वीरांगना क्लब ने शुक्रवार को शहर के अलग-अलग जगहों पर मतदाता जागरुकता अभियान चलाया। इस कार्यक्रम में वीरांगना क्लब की अध्यक्ष सुष्मिता राय, बबीता चौधरी, संगीता सिंह, रिमझिम, करीना और सुचित्रा कुमारी आदि शामिल थे। इन सदस्यों ने मतदाता जागरुकता कार्यक्रम शहर के माधोपाड़ा, बाड़ीहाट, कन्या विद्यालय परोरा, गणेशपुर आदि जगहों पर चलाया। क्लब की अध्यक्ष सुष्मिता राय ने बताया की लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया गया। कहा गया कि हर एक व्यक्ति का मतदान महत्वपूर्ण है। इसलिए मतदान जरूर करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...