पीलीभीत, नवम्बर 17 -- तहसील क्षेत्र के गांव गैरतपुर जप्ती में स्थित एनजीएस पब्लिक जूनियर हाईस्कूल में वीरांगना ऊदा देवी पासी का शहीद दिवस मनाया गया। उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि उदा देवी पासी ने 1857 की क्रांति में 36 अंग्रेजों को अकेले मार गिराया था। वह और उनके पति मक्का पासी अंग्रेजों से मुकाबला करते हुए शहीद हो गए थे। कार्यक्रम में बच्चों ने गीत प्रस्तुत किए। इस दौरान पासी समाज उत्थान सेवा समिति के जिला अध्यक्ष कल्याण सिंह सरोज, संतोष कुमार पासवान, राम प्रसाद सरोज, विकास आर्या, कृष्ण पाल, जितेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...