बुलंदशहर, अगस्त 18 -- रविवार को नगर के एक फॉर्महाउस में लोधी राजपूत विकास समिति के तत्वाधान में वीरांगना अवंतीबाई लोधी की जयंती व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. रूपेश लोधी ने किया। उन्होंने वीरांगना अवंतीबाई लोधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के खिलाफ निर्णायक भूमिका निभाई थी। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। आज की युवा पीढ़ी को उनके संघर्ष और बलिदान से सीख लेकर राष्ट्र की सेवा के लिए संकल्पित होना चाहिए। इस दौरान समिति द्वारा प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कृत किया गया। पूर्व विधायक अनीता राजपूत, रामेश्वर लोधी, राजपाल लोधी, महेश चंद, गजेंद्र लोधी आदि वक्ताओं ने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...