बेगुसराय, अक्टूबर 6 -- वीरपुर, निज संवाददाता। जिला पार्षद शिल्पी कुमारी ने सोमवार को आचार संहिता की घोषणा से पहले वीरपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या- 8 स्थित प्राथमिक विद्यालय लखनपुर में सामुदायिक मॉडल शौचालय निर्माण का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि 15वीं वित्त आयोग की योजना से यह निर्माण कार्य किया गया है। इस पर कुल आठ लाख 60 हजार 93 रुपये खर्च हुए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों और विद्यालय के शिक्षकों की वर्षों की मांग पूरी हुई है। यहां छात्र-छात्राओं को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। जिला पार्षद ने कहा कि विद्यालय के संरचनात्मक विकास कार्यों, सामाजिक सुविधाओं और व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करना उनकी प्राथमिकता में है। इसलिए क्षेत्र में दर्जनों योजनाओं पर काम चल रहा है। मौके पर समाजसेवी व राष्ट्रीय तैराक रौशन चौरसिया, विद्या...