किशनगंज, मई 6 -- वीरपुर। एक संवाददाता। टेंडर में विलंब के कारण पूर्वी कोसी तटबंध के दस किलोमीटर स्पर के आस पास का काम निर्धारित समय 15 मई तक नहीं हो पायेगा। हालांकि संवेदक की ओर से दिन रात काम किया जा रहा है। पूर्वी कोसी तटबंध का दस किलोमीटर स्पर सबसे संवेदनशील पॉइंट में से एक रहा है। कोसी बराज से नदी का जलस्तर छूटने के बाद सबसे पहला आक्रमण दस किलोमीटर स्पर पर ही होता है। 28 सितंबर 2024 को ज़ब कोसी नदी मे 56 साल के रिकॉर्ड को पार कर 6 लाख 61 क्यूसेक पानी आया तो दस किलोमीटर स्पर पर नदी का सबसे अधिक आक्रमण हुआ। जिससे इस स्पर के आसपास स्पर एवं तटबंध को काफ़ी बड़ा नुकसान हुआ। टेंडर प्रक्रिया मे देरी के कारण यही पर काम देरी से शुरू हुआ, नतीजा है कि निर्धारित 15 मई तक यहां कार्य को पूरा कर पाना आसान नहीं होगा। 10 किलोमीटर कोसी तटबंध से पूर्व 420 म...