बलरामपुर, अप्रैल 30 -- जन्मोत्सव बलरामपुर, संवाददाता। अक्षय तृतीया के मौके पर जिले भर में भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जगह-जगह कई आयोजन किए गए। ललिया के मोहनदास बाबा मंदिर में स्थित भगवान परशुराम की प्रतिमा को दूध से स्नान कराकर लोगों विधिवत पूजन अर्चन किया। भंडारे में भारी संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। मोहनदास बाबा मंदिर ललिया में परशुराम जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा नेता डा. भानू तिवारी ने कहा कि भगवान परशुराम की शक्ति अक्षय थी। उन्हें भगवान विष्णु का अवतार माना गया है। कहा कि भगवान परशुराम वीरता और शौर्य के प्रतीक हैं। उन्होंने अधर्म का नाश कर धर्म की स्थापना की थी। मंदिर पर भगवान परशुराम की प्रतिमा के समक्ष लोगों ने पूजा अर्चना की। यहां पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, ...