मोतिहारी, सितम्बर 9 -- रक्सौल । नेपाल के वीरगंज में सोमवार की दोपहर को एक चौंकाने वाली घटना में एक भारतीय युवती को गोली मार दी गई। सूत्रों ने बताया कि घटना वीरगंज के रजतजयंती चौक स्थित एक होटल की है। अपराह्न करीब 4 बजे घटना हुई । इस घटना में प्रदीप शर्मा नामक एक व्यक्ति ने निशा कुमारी सहनी नाम की महिला को गोली मार दी। गोली निशा (28)के बाएं गाल में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। बिहार के बेतिया की रहने वाली निशा को तुरंत नारायणी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...