मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। गत चैम्पियन वीरगंज यूथ एकेडमी, नेपाल की टीम 33वीं ऑल इंडिया चतुर्भुज राम मेमोरियल फुटबॉल कप के फाइनल में पहुंच गई है। फाइनल मैच गुरुवार को वीरगंज और हावड़ा यूनिसन क्लब, कोलकाता के बीच खेला जाएगा। मंगलवार को शहीद खुदीराम बोस मैदान में खेले गए टूर्नामेंट के अंतिम लीग में इलेवन स्टार एथलेटिक्स क्लब, जमालपुर ने स्पोर्टिंग क्लब, चक्रधरपुर को 4-1 से पराजित किया। इस जीत से जमालपुर की टीम को चार अंक मिला। इतने ही अंक वीरगंज यूथ क्लब की टीम के भी थे। अंक तालिका में बेहतर गोल के आधार पर वीरगंज की टीम को फाइनल में पहुंची। अंतिम लीग में जमालपुर की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। जमालपुर के सूरज कुमार ने खेल के 26वें मिनट में गोलकर अपनी टीम का खाता खोला। पहले हाफ तक जमालपुर की टीम 1-0 से आगे रही। द...