रांची, नवम्बर 25 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विमेंस कॉलेज में तीन दिवसीय अंतर कक्षा युवा महोत्सव-2025 के दूसरे दिन मंगलवार को कॉलेज परिसर छात्राओं की ऊर्जा, रचनात्मकता और सांस्कृतिक चेतना से सराबोर रहा। नृत्य और ललित कला की विविध प्रतियोगिताओं ने पूरे वातावरण को जीवंत बना दिया। नृत्य प्रतियोगिताओं में एकल शास्त्रीय, लोक नृत्य और जनजातीय समूह नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। प्रतिभागियों ने विभिन्न नृत्य विधाओं में भारत की विविधतापूर्ण संस्कृति को दर्शाया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ राजबाला व डॉ शैलजा बाला बारवर के कुशल निर्देशन में छात्राओं ने अपनी संप्रेषण शक्ति, ताल-लय और मंचीय आत्मविश्वास का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। ललित कला प्रतियोगिताओं के अंतर्गत रंगोली, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, कार्टूनिंग, इंस्टॉलेशन और स्पॉट फोटोग्राफी प्रतियोगिता क...