कौशाम्बी, सितम्बर 22 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल काजीपुर का प्रधानाचार्य आरपी ओझा को बनाया गया है। तेरह वर्षों से अध्यापन कर रहे रवि प्रकाश ओझा को उनके अनुभव, अध्यापन और व्यवहार के मद्देनजर विद्यालय प्रबंधन ने यह जिम्मेदारी दी है। सोमवार को जिला पंचायत सदस्य मीनू योगेश साहू, जिला अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष शिव मूरत उर्फ भैय्यन, वरिष्ठ शिक्षक राकेश मालवीय, बलदाऊ पांडेय, ब्रह्मदत्त शुक्ला की उपस्थिति में उन्हें प्रधानाचार्य की कुर्सी सौंपी गई। उत्थान संस्था के सचिव डा.केके तिवारी, अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार और मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक तिवारी ने प्रधानाचार्य को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...