लखनऊ, जून 25 -- लखनऊ, संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की 94वीं जयंती के मौके पर बुधवार को होटल क्लार्क अवध में सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अब्दुल नसीर नासिर ने केन्द्र व राज्य सरकार से वीपी सिंह की जयंती को सरकारी स्तर पर मनाये जाने की अपील की। उन्होंने मंडल कमीशन की सभी सिफारिशों को लागू किए जाने की मांग भी रखी। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व मोहनलालगंज सांसद आरके चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है उसे बचाने की ज़िम्मेदारी हम सब की है। अपने अधिकार हासिल करने और नइंसाफी को खत्म करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। इस मौके पर सांसद ने फात्मा ज़िक्रा समेत समाज के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में मोहम्मद गुफरान नसीम, प्रो सुरेश बाबू, डॉक्टर संदीप पटेल, डॉ मोहम्...