संभल, नवम्बर 4 -- चन्दौसी। वीनस शुगर मिल के पेराई सत्र शुभारंभ सोमवार सुबह विधिवत रूप से किया गया। पेराई सत्र बाहर से आए विद्वान आचार्य द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद कराया गया। वीनस ग्रुप के एमडी अतुल कुमार सिंह एवं सीईओ अनुपम कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर एवं चेन में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया। इससे पूर्व मेरठ से आए पंडित चरण दत्त कात्यायन द्वारा विधिवत यज्ञ एवं पूजा-अर्चना की गई। ग्रुप के सीईओ अनुपम कुमार सिंह ने कहा कि जल्द ही इसी परिसर में वीनस डिस्टिलरी का शुभारंभ किया जाएगा जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा एवं क्षेत्र का विकास होगा। यहां गन्ना समिति के अध्यक्ष हिमांशु प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष वाईपी सिंह, सहायक उपाध्यक्ष आरके सिंह, जिला गन्ना अधिकारी धनीराम, गन्ना परिषद के चेयरमैन जितेंद्र सिंह, वरिष...