गाज़ियाबाद, नवम्बर 4 -- गाजियाबाद। जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में चल रहे छिकारा कप टूर्नामेंट में मंगलवार को वीनस अकादमी और ग्रेटर नोएडा स्टार इलेवन के बीच लीग मैच खेला गया। मैच में वीनस क्रिकेट अकादमी ने 49 रन से बाजी मारी। निशांत ठाकुर मैन ऑफ द मैच बने। टॉस जीतकर वीनस अकादमी ने 46.4 ओवर में 233 रन बनाकर सभी विकेट गंवा दिए। टीम से अक्षदीप ने 93 और निशांत ठाकुर ने 77 रन बनाए। विरोधी टीम से जय मल्होत्रा और कनिष्क भाटी ने तीन-तीन, आदित्य गौतम ने दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी ग्रेटर नोएडा स्टार इलेवन की टीम 34.2 ओवर में 184 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। धर्मेंद्र शर्मा ने 51 और अभय चौहान ने 39 रन का योगदान दिया। वीनस अकादमी से गेंदबाजी में निशांत ठाकुर ने चार, आर्यन वर्मा और प्रिंस यादव ने दो-दो विकेट लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...