आगरा, फरवरी 24 -- श्रीधाम अयोध्या में स्वर कोकिला लता मंगेशकर की याद में बने लता चौक की तर्ज पर शहर के श्रीराम चौक (आगरा कैंट रोड) पर वीणा स्थापित की गई है। आगरा विकास मंच, वोर्न विलेक्स जर्मनी और नगर निगम की ओर स्थापित इस वीणा से चौराहे की तस्वीर ही बदल गई है। आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन और संयोजक सुनील कुमार जैन ने बताया कि हरी भरी घास के ऊंचे प्लेटफार्म पर करीब 20 फुट ऊंची और 6 फुट चौड़ी वीणा की आकृति स्थापित की गई है। उधर से गुजरने वाले यात्रियों के लिए यह एक आकर्षण केंद्र बनी हुई है। उन्होंने बताया कि श्रीराम चौक और उसके आसपास के सौंदर्यीकरण के लिए कमल और मोर की आकृतियां और लगाई जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...