रांची, सितम्बर 6 -- रांची, संवाददाता। अपर बाजार सोनार गली स्थित वीणा वस्त्रालय साड़ी केंद्र में रविवार को सेल का अंतिम दिन है। संचालक निर्मल मोदी ने बताया कि सेल के दौरान बड़ी संख्या में ग्राहक साड़ी व अन्य वस्त्रों की खरीदारी कर रहे हैं। सेल में बनारसी, कांजीवरम, सिल्क, खादी लिनेन, ऑर्गजा सिफोन, कॉट चंदरी, बंगाल हैंडलूम व फैन्सी साड़ियों पर विशेष छूट दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...