कानपुर, दिसम्बर 8 -- कानपुर। गुरुकुल आर्ट गैलरी में कलाकार वीणा अवस्थी एकल प्रदर्शनी 'थाट' का समापन उत्तर भारत की ख्याति प्राप्त शास्त्रीय संगीत की गायिका कविता सिंह ने किया। उन्होंने प्रत्येक थाट के चित्र पर संगीतबद्ध रागों में गायन किया। यह संगीत एवं दृश्य कला का अनूठा प्रयोग था। थाट को चित्रों में उतरना और थाट के स्वरों के आरोह अवरोह में बांधना अद्भुत रहा। गुरुकुल के संस्थापक प्रोफेसर अभय द्विवेदी ने कहा कि संगीत की कलाकार वीणा अवस्थी ने अपनी अद्भुत कला को प्रदर्शित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...