वाराणसी, नवम्बर 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी और सारनाथ के 10 प्रमुख स्थलों पर जल्द ही फसाड लाइटिंग की जाएगी, जिससे घाट, मंदिर और ऐतिहासिक स्थल जगमगा उठेंगे। इस परियोजना के तहत अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट, पंचगंगा घाट, केदार घाट, संकट मोचन मंदिर, काल भैरव मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, भारत माता मंदिर, दुर्गा कुंड मंदिर और तुलसी मानस मंदिर को रोशन किया जाएगा। फसाड लाइटिंग के माध्यम से इन स्थलों की वास्तुकला और ऐतिहासिक महत्व को उजागर किया जाएगा, जिससे काशी के धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक वैभव को और अधिक प्रभावशाली ढंग से समझा जा सके। वीडीए उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा ने कहा कि परियोजना का मुख्य उद्देश्य काशी की समृद्ध संस्कृति और धार्मिक गौरव को आकर्षक और दर्शनीय बनाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...